ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा है कि 'क्वाड' देशों के नेता जल्द ही मुलाकात करने वाले हैं. अहम ये है कि इसमें पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी शिरकत करेंगे. सिडनी में मॉरिसन ने कहा कि ये मुलाकात इंडो-पैसिफिक के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है और चारों देशों के नेता क्षेत्र की रक्षा, शांति और समृद्धि के लिए काम करेंगे. चीन के साथ तनाव के कारण व्यापार के मोर्चे पर चुनौतियों का सामना कर रहे ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और जो बाइडेन से मीटिंग के लिए बात की है. बता दें कि इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में चीन के खिलाफ भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया ने एक गठबंधन बनाया है जिसे 'क्वाड' कहा जाता है.