अगर आप भी टीवी, मोबाइल, लैपटॉप पर बहुत अधिक समय बिताते हैं तो ये ख़बर आपके लिए है. क्योंकि स्क्रीन पर अधिक से अधिक समय बिताने वाले युवाओं और बच्चों में मायोपिया यानि निकट दृष्टि का ख़तरा बढ़ सकता है. ये खुलासा हुआ है द लैंसेट डिजिटल हेल्थ जर्नल में छपी एक स्टडी में. ये रिसर्च तब आयी है जब दुनियाभर में लाखों बच्चों ने कोरोनावायरस महामारी की वजह से, स्कूलों के बंद होने के बाद ऑनलाइन लर्निंग तरीकों का इस्तेमाल करने में काफी समय बिताया है.
यह भी देखें: इन्हें खाने से आंखों की रोशनी रहेगी बरकरार
इस स्टडी को सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, चीन और यूके के रिसर्चर्स और आई हेल्थ एक्सपर्ट्स की ओर से किया गया था. रिसर्चर्स ने 3 महीने से 33 साल तक के बच्चों और व्यस्कों में स्मार्ट डिवाइस एक्सपोजर और मायोपिया की जांच करने वाले 3 हजार से अधिक स्टडीज़ का आंकलन किया.
जिसके बाद एक्सपर्ट्स ने खुलासा किया कि मोबाइल और टैबलेट जैसे स्मार्ट डिवाइस पर ज्यादा स्क्रीन टाइम बिताना मायोपिया यानि निकट दृष्टि के खतरे को 30 फीसदी तक बढञाता है. वहीं इसे जब कंप्यूटर के अधिक इस्तेमाल के साथ जोड़ा गया तो ये खतरा बढ़कर लगभग 80 प्रतिशत तक हो गया.
और भी देखें: ज्यादा कैफीन पीने से जा सकती है आंखों की रोशनी, स्टडी में दावा