देश की राजधानी दिल्ली ने कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर का असर धीमा होता नजर आ रहा है. दिल्ली में रिकवरी दर लगातार बढ़ रही है और मौतों में भी भारी गिरावट देखी जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले एक सप्ताह में कुल 56,478 लोगों ने संक्रमण को मात दी है, और 22,623 नए मामले आए हैं, यानि संक्रमितों के मुकाबले दोगुना मरीज ठीक हुए हैं.
फिलहाल दिल्ली में कुल मरीजों की संख्या 14,168,68 है, इनमें से 13,66,056 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. इस लिहाज से देखें तो रिकवरी दर 96.57 फीसदी हो गई है, जो राष्टीय औसत से करीब 6 फीसदी ज्यादा है.
एम्स (AIIMS) के डॉक्टर युद्धवीर सिंह बताते हैं कि लंबे लॉकडाउन और कोरोना से बचाव के नियमों के पालन से दिल्ली में कोरोना से हालात नियंत्रण में आ गए हैं.
यह भी पढ़ें | मंद पड़ रही कोरोना की रफ्तार: 40 दिनों बाद 24 घंटे में आए 2 लाख से कम केस