राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार कम हो रही है. गुरुवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3,231 नए कोरोना केस सामने आए हैं. संक्रमण की वजह से 233 लोगों की मौत हुई है. राहत देने वाली खबर ये है कि एक दिन में 7831 लोग ठीक होकर अपने घर भी लौटे हैं. दिल्ली में संक्रमण दर अब घटकर 5.5 फीसदी हो गई है, जोकि 6 अप्रैल के बाद से सबसे कम है. फिलहाल यहां 40 हजार 214 एक्टिव केस हैं.
बता दें चिंता की बात ये है कि दिल्ली में ब्लैक फंगस के मामले बढ़ रहे हैं. इसी के मद्देनजर केजरीवाल सरकार ने LNJP, GTB और राजीव गांधी अस्पताल को ब्लैक फंगस ट्रीटमेंट सेंटर बनाने का फैसला लिया है.