कृषि बिल के विरोध में दिल्ली की सीमा पर बैठे किसानों पर गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है. गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने कोरोना महामारी को कारण बताते हुए जिले में 2 जनवरी तक के लिए धारा 144 लागू कर दी है. साथ ही किसी भी जुलुस या धरने के लिए भी सख्त मना किया है. ये फैसला ऐसे समय आया है जब किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और 8 जनवरी को उन्होंने भारत बंद का आह्वान किया है.