26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद दिल्ली छावनी में तब्दील हो गई है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. लालकिले से लेकर इंडिया गेट समेत कई इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा तैनात की गई है. संवेदनशील इलाकों में पुलिस के साथ CRPF की 15 कंपनियां तैनात है. किसान आंदोलन को देखते हुए सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है.इस वक्त भी हजारों किसानों यहां अभी भी अपनी मांगों के समर्थन में दो महीने से ज्यादा वक्त से बैठे हुए हैं.