अगर आप मछली खाने के शौक़ीन हैं तो मछली ज़रा संभलकर चुनिए. 'फिश वेलफेयर स्कोपिंग रिपोर्ट: इंडिया' में जो बात सामने आयी हैं वो चौंकाने वाली हैं. देश के 10 राज्यों के 241 तालाबों में किए गए सर्वे से ये पता चला है कि मछलियों में कई तरह की गंभीर बीमारियां पाई गईं हैं, जो इंसानों के लिए भी खतरनाक हैं. मछलियों में लेड और कैडमियम जैसे नुकसानदायक तत्व पाए गए हैं. तमिलनाडु के मछली फार्म में पानी की गुणवत्ता सबसे खराब पाई गई है. आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी के फार्म में हाई लेवल लेड मिला है, जो आपके स्वास्थ्य के लिए ख़तनाक है. जबकि तमिलनाडु, बिहार और ओडिशा के मछली फार्म पर्यावरण के लिए सबसे ज्यादा हानिकारक पाए गए हैं. इसलिए तालाबों खासकर गंदे तालाबों से ली गईं मछलियां लेने से परहेज करें, हालांकि सच ये भी है कि ये जान पाना किसी ग्राहक के लिए आसान नहीं.