सीरिया में अमेरिकी ड्रोन हमले (drone strike) में अल कायदा का सीनियर नेता अब्दुल हामिद अल-मटर मारा गया है. पेंटागन के हवाले से न्यजू एजेंसी AFP ने ये जानकारी दी है. सेंट्रल कमांड (CENTCOM) के प्रवक्ता मेजर जान रिग्सबी (John Rigsbee) ने बताया कि MQ-9 एयरक्राफ्ट के जरिए किए गए इस हवाई हमले में आम नागरिकों को नुकसान नहीं हुआ है.
रिग्सबी ने कहा कि आतंकी अब्दुल हामिद अपने साथियों को वैश्विक हमले के लिए प्रशिक्षित कर रहा था. वो अपने साथियों के साथ मिलकर 9/11 की तरह हमले की योजना बना रहा था, लेकिन हमारी सेना ने उसके मंसूबे पर पानी फेर दिया. साथ ही कहा कि आतंकी समूह अमेरिकी नागरिकों और निर्दोष लोगों पर हमला करने से डरेंगे. बताया जा रहा है कि दक्षिण सीरिया में अमेरिकी चौकी पर किए गए हमले के दो दिन बाद यह अमेरिका की ओर से हमला किया गया.