पनामा पेपर्स (Panama Papers) के खुलासे के बाद अब पेंडोरा पेपर्स लीक (pandora papers leak) ने सनसनी फैला दी है. इसमें भारत समेत दुनिया के शक्तिशाली लोगों के गुप्त सौदे और ब्लैक मनी (Secret deals and black money) का जिक्र है. खास बात ये है कि 3 अक्टूबर को जारी पेंडोरा पेपर्स में 300 से अधिक भारतीय नाम हैं जिसमें से 60 प्रमुख हस्तियों और बड़ी भारतीय कंपनियों के दूसरें देशों में मौजूद या 'ऑफशोर अकाउंट्स' की जांच की गयी है. पेंडोरा पेपर्स के खुलासे में भारत की तरफ से इंडियन एक्सप्रेस जांच में शामिल रहा.
क्विंट हिंदी के मुताबिक पेंडोरा पेपर्स लीक में भारतीय कॉरपोरेट डिफॉल्टरों से लेकर टॉप बिजनेसमैन तक, CBI-ED के केस में शामिल आरोपियों से बड़ी हस्तियों के भी नाम है. जिन्होंने अपनी संपत्तियों को सरकार से छिपाने के लिए दूसरे देशों में पैसे भेजे हैं.
द गार्जियन न्यूज़ के मुताबिक इसमें वर्तमान और पूर्व राष्ट्रपतियों, प्रधानमंत्रियों समेत दुनिया के 35 नेताओं का नाम हैं. इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इंवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स ने 14 सोर्स से दस्तावेज प्राप्त किए. ये लीक्ड डेटा वाशिंगटन डीसी के इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इंवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स (ICIJ) की ओर से प्राप्त किया गया था.
ये भी पढ़ें: GST Collection: सितंबर महीने में भी हुआ 1 लाख करोड़ से अधिक का GST कलेक्शन