Sensex @60,000: कोरोना काल में शेयर बाजार में जबरदस्त उथल-पुथल रही. पिछले डेढ़ साल में बाजार ने सबसे बड़ी गिरावट भी देखी और शुक्रवार यानी 24 सितंबर को वो 60 हजार के ऊपर ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर भी पहुंचा. आइये नजर डालते हैं BSE Sensex के फर्श से अर्श तक के सफर पर-
इस नए इतिहास के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में केक काटकर जश्न भी मनाया गया. मार्केट एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि भारतीय शेयर बाजार 1 लाख की लाइन को भी क्रॉस करेगा.
ये भी पढ़ें| Sensex@60000: 'रॉकेट' बना बाजार, Sensex पहली बार 60 हजार के पार