बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार(Share Market) खुशहाली के साथ ओपन हुआ. शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स(Sensex) 291.44 अंकों की तेजी के साथ 51406.66 के स्तर पर खुला, तो वहीं निफ्टी(Nifty) 99.10 अंक की तेजी के साथ 15437.00 के अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. आज के काररोबार में मेटल शेयरों में जोरदार तेजी है. जबकि फार्मा शेयरों पर दबाव दिख रहा है.
सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं, जबकि 7 लाल निशान में हैं. टॉप गेनर्स की लिस्ट में ONGC, आरआईएल, SBI, HDFC, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, HDFC बैंक और NTPC शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में सनफार्मा, डॉ रेड्डीज, नेस्ले इंडिया, M&M, बजाज आटो और पावरग्रिड शामिल हैं.