रविवार को बांग्लादेश(Bangladesh News) की राजधानी ढाका(Blast in Dhaka) के फास्ट फूड की दुकान में बड़ा बम धमाका हुआ. जिससे मौके पर ही 7 लोगों की मौत हो गई. नीय मीडिया के मुताबिक धमाके में घायल करीब 50 लोग अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से 10 की हालत नाजुक है. जिस फास्ट फूड की दुकान में धमाका हुआ वो ढाका के मोघबाजार इलाके में स्थित है.
धमाका इतना बड़ा था कि आसपास की इमारतों और गाड़ियों को भी अच्छा-खासा नुकसान पहुंचा है. ढाका में पुलिस उपायुक्त सज्जाद हुसैन ने कहा, निश्चित रूप से यह एक बड़ा विस्फोट है. ढाका महानगर पुलिस की आतंकवाद निरोधक इकाई का बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा है, हालांकि अभी तक धमाकों कैसे और किसने किया इसका पता नहीं चल सकता है.