अंतराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga day) के मौके पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने 21 जून को ट्विटर पर इस बात का खुलासा किया कि उन्हें कौन सा आसन पसंद है, जिसके बाद से यूजर्स उनके जवाब को पसंद कर रहे हैं. दरअसल 21 जून को शशि थरूर की पसंदीदा योग मुद्रा (favourite yoga pose) के बारे में ट्विटर यूजर ने उनसे सवाल किया. जिसके जवाब में थरूर ने एक ग्राफिक शेयर की. थरूर के ग्राफिक में एक महिला सोफे पर बैठी है और आराम से अपनी बिल्ली के साथ संगीत सुन रही रही है, जिस पर 65 साल के थरूर ने 'सोफासाना' (Sofasana) कैप्शन देते हुए समझाया कि आराम ही उनका पसंदीदा योगासन है.
कई ट्विटर यूजर्स ने थरूर के सेंस ऑफ ह्यूमर की सराहना की है. वहीं कई यूजर्स ने मजेदार जवाब कमेंट करके दिए हैं. जहां एक यूजर ने लिखा 'ये मेरा भी पसंदीदा आसन है'. वहीं दूसरे यूजर ने कहा 'सर हम दोनों की पसंद एक सी है.