पहाड़ी इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी जारी है. इससे मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आलम ये है कि राजधानी दिल्ली समेत कई मैदानी राज्यों का न्यूनतम पारा 4 डिग्री तक पहुंच गया है. जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री के करीब है. सर्द हवाओं के चलने से ठंड काफी बढ़ गई है. उत्तरी राज्यों में और कपकपी के साथ ठंड पड़ने की संभावना जताते हुए मौसम विभाग ने दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. इसके अलावा, दिल्ली में ठंड बढ़ने से हवा की गुणवत्ता में भी मामूली सुधार हुआ है.