Sexual Assault by BJP Leader: मुंबई (Mumbai) में बीजेपी की एक कार्यकर्ता ने अपने सहयोगी पर पार्टी कार्यालय (Party Office) के भीतर ही यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला कार्यकर्ता के मुताबिक आरोपी ने उसे एक पार्षद से मिलने के लिए दफ्तर बुलाया था और यहां उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता यानी IPC की धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए अलग अलग जगहों पर दबिश दी जा रही है. जानकारी के मुताबिक आरोपी मुंबई में पार्टी की बोरीवली पश्चिम यूनिट का कार्यकर्ता है.
वहीं मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है मुंबई की मेयर और शिवसेना नेता (Shivsena Leader) किशोरी पेडनेकर (Kishori Pednekar) ने पीड़िता को इंसाफ दिलाने की बात कही है. पेडनेकर ने दावा किया कि उन तक आने से पहले पीड़िता ने बीजेपी के ही सीनियर नेताओं से मदद की गुहार लगाई ही लेकिन उसे कोई सहारा नहीं मिला.
ये भी पढ़ें: झारखंड HC में CBI का दावा- जज को जानबूझकर मारा गया था धक्का