मुंबई पुलिस ने फिल्म प्रोड्यूसर विभु अग्रवाल (Vibhu Agarwal) के खिलाफ यौन शोषण के आरोप में केस दर्ज किया है. दरअसल, एक 28 साल की महिला ने विभु की कंपनी ULLU डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस में बने स्टोर रूम में छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. विभु के खिलाफ पुलिस ने IPC की धारा 354 के तहत यह केस दर्ज किया है. विभु की कंपनी एडल्ट कंटेंट (Adult Content) बनाती है और वो एडल्ट ऐप के CEO भी हैं.
ये भी पढ़ें । Raj Kundra Case: मुंबई पुलिस ने शर्लिन चोपड़ा को भी भेजा समन
न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक इस मामले में कंपनी की कंट्री हेड अंजलि रैना को भी आरोपी बनाया गया है. तमाम आरोपों पर कंपनी की ओर से जारी बयान में सफाई दी गई कि, कंपनी ने लखनऊ पुलिस की साइबर सेल में 10 जून को अज्ञात लोगों के खिलाफ चीटिंग और फिरौती की शिकायत दर्ज करवाई थी और इस मामले के आरोपियों ने ही काउंटर अटैक करते हुए विभु अग्रवाल और अंजलि रैना के खिलाफ केस करा दिया. कंपनी ने इसे महिलाओं के लिए बने कानून का दुरुपयोग भी बताया है.