मूल रूप से पाकिस्तान के रहने वाले बिट्रिश एक्टर रिज़वान अहमद(Rizwan Ahmed) को ऑस्कर अवार्ड(Oscar Award) के बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. रिजवान ये सम्मान पाने वाले दुनिया के पहले मुस्लिम एक्टर बन गए है .
जिस पर एक्ट्रेस शबाना आज़मी (Shabana Azmi) ने ट्टीट करते हुए लिखा- 'रिज़वान अहमद के मुस्लिम होने को इतना क्यों उजागर किया गया है. रिजवान अहमद एक बेहतरीन एक्टर हैं जिसकी वजह से वो ऑस्कर में नोमिनेट हुए और कोई भी कारण नहीं है.