करीब 20 साल बाद फिर से संजय लीला भंसाली (Sanjay leela Bhansali) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) साथ काम कर सकते हैं. टाइम्स नाउ की एक खबर के अनुसार संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म 'इज़हार' (Izhaar) में शाहरुख खान साथ काम करेंगे. खबरों की मानें तो ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित होने वाली है
ये फिल्म एक इंडियन लड़के और नॉर्वे (Norway) की लड़की की प्रेम कहानी होगी. ये रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड होगी, जिसमें दिखाया जाएगा कि कैसे एक इंडियन लड़का अपने प्यार को हासिल करने के लिए नॉर्वे तक का सफर साइकल से तय करता है.