बेटे आर्यन खान को हाई कोर्ट से जमानत मिलने पर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को भारी राहत मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉम्बे हाई कोर्ट में आर्यन का केस लड़ने वाले पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने एक इंटरव्यू में शाहरुख खान की हालत बयां की है. रोहतगी ने बताया कि किंग खान पिछले तीन-चार दिनों से ठीक से खाना भी नहीं खा रहे थे. वो बस कॉफी पर कॉफी पिए जा रहे थे और बेहद डरे हुए थे'
ये भी देखें - Drugs Case: वकील मानशिंदे का दावा- आज शाम बाहर आएंगे Aryan Khan, ये है पूरा प्रोसेस
वकील मुकुल रोहतगी ने खुलासा किया कि बेटे की जमानत की खबर मिलने के बाद शाहरुख खान की आंखों में आंसू आ गए थे. जमानत के बाद वो काफी रिलैक्स नजर आए.
मुकुल रोहतगी ने यह भी बताया कि केस के लिए शाहरुख खान खुद से भी तैयारी करते थे. वो पिछले कई दिनों से केस के लिए अपने नोट्स बनाते थे और मेरे साथ उनपर विचार-विमर्श किया करते थे.
बता दें आर्यन खान को जमानत मिलने के बाद शाहरुख खान की कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में शाहरुख खान अपनी लीगल टीम के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. उनके चेहरे पर हल्की मुस्कान देखी जा सकती है .