शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathan) और सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) की रिलीज डेट सामने नहीं आई है. हालांकि, पूरी संभावना है कि दोनों फिल्में अगले साल 2022 के सेकेंड हाफ में रिलीज होंगी. 'पठान' अक्टूबर में गांधी जयंती के आस-पास रिलीज हो सकती है, जबकि 'टाइगर 3' दीवाली के मौके पर रिलीज हो सकती है.
सलमान खान और कटरीना कैफ 'टाइगर' और 'जोया' के किरदार में 'पठान' में कैमियो करने वाले हैं. जबकि रिपोर्ट्स यहां तक बताते हैं कि फिल्म 'पठान' की कहानी जहां खत्म होगी, फिल्म 'टाइगर 3' की वहीं से शुरू होगी. समझा जा रहा है कि इसी कारण यशराज फिल्म्स पहले 'पठान' और उसके कुछ हफ्तों बाद 'टाइगर 3' को रिलीज करने की तैयारी में है.
ये भी पढ़ें: Ranbir Kapoor Birthday: रिद्धिमा कपूर ने किया भाई को बर्थडे विश, फोटो में नजर आईं आलिया भी