बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म जर्सी का तीसरा गाना बलिए रे रिलीज हो गया. फिल्म में मृणाल ठाकुर भी हैं. बलिए रे गाने में शाहिद को मृणाल के साथ रोमांस करते देखा जा सकता है. गानें में शाहिद और मृणाल ली लव केमिस्ट्री फैन्स को खूब पसंद आ रही है .
सचेत-परंपरा द्वारा रचित, इस गाने को को सचेत टंडन और स्टेबिन बेन ने गाया है, जिसके बोल शैलेंद्र सिंह सोढ़ी द्वारा लिखे गए हैं.
ये भी देखें - 'मेरा घर Corona का हॉटस्पॉट नहीं', Karan Johar ने दी 'कोरोना पार्टी' पर सफाई
बता दें कि शाहिद और मृणाल की ये फिल्म तेलुगु की सुपरहिट फिल्म "जर्सी" का हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में पंकज कपूर भी अहम किरदार में दिखाई देगें. गौतम तिन्नानुरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को अल्लू अरविंद और अमन गिल द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. ये फिल्म 31 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रहीं हैं.