बॉलिवुड अदाकार शाहिद कपूर और मीरा राजपूत परफेक्ट कपल्स मे शामिल हैं. अलग-अलग बैग्राउंड से आने के बावजूद दोनों की अंडरस्टैंडिंग काफी अच्छी है. इन दिनों शाहिद का घर चर्चा में है. ये घर शाहिद ने मीरा को दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान गिफ्ट किया था. खबरों के मुताबिक उनके इस Duplex Apartment की कीमत 55 करोड़ 60 लाख रुपये है. शाहिद ने सरकार को इसके लिए 2 करोड़ 91 लाख रुपये की स्टैंप ड्यूटी भरी है. शाहिद और मीरा का घर Sea Facing है. ऐसे में घर की छत से समंदर का नजारा साफ दिखाई देता है.