शाहिद कपूर आजकल खूब सुर्ख़ियां बटोर रहे हैं. इसकी वजह है बॉलीवुड के 'कबीर सिंह' की इंस्टा पिक्स. जिसमें शाहिद का हॉट एंड डैशिंग अवतार लोगों को खूब पसंद आ रहा है. शाहिद की मिरर पिक हो या फिर बाइक राइड वाला रफ अवतार, सारे पिक्स उनके फैंस को खूब भा रहे हैं.
शाहिद ने हाल ही में एक और तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वो अपनी स्पोर्ट्स फिल्म 'जर्सी' के लिए क्रिकेट की प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं. इन सब तस्वीरों को देखकर तो लग रहा है कि शाहिद का 'इंस्टा गेम' धांसू है.