शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म जर्सी (Jersey)का ट्रेलर रिलीज किया गया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए शाहिद ने कहा कि 'कबीर सिंह के रिलीज होने के बाद मैं सबके पास भिखारी की तरह गया, मैं उन सभी लोगों के पास गया जिन्होंने 200-250 करोड़ की फिल्में बनाई हैं. मैं कभी भी इस क्लब का हिस्सा नहीं रहा इसलिए ये मेरे लिए बिल्कुल नया था.'
ये भी देखें: Jersey Trailer: 100 रुपए के लिए क्रिकेट के मैदान में उतरेंगे Shahid Kapoor, 'जर्सी' का ट्रेलर रिलीज
शाहिद का मानना है कि 'कबीर सिंह' उनके करियर के लिए बिल्कुल नया अनुभव था. उन्होंने इतने साल इंडस्ट्री में बिताए लेकिन इस फिल्म ने उनके करियर को एक नई दिशा दी.
बता दें कि ‘जर्सी’ तमिल फिल्म का रीमेक है इस फिल्म में शाहिद कपूर एक क्रिकेटर की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर भी अहम किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म से शाहिद लगभग 2 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं.