Shahid started Ali Abbas Zafar's movie: Shahid Kapoor को लेकर बीते दिनों ऐसी खबर सामने आई थी कि उन्होंने डायरेक्टर Ali Abbas Zafar के साथ एक एक्शन मूवी साइन की है. जिसके बाद से शाहिद फैंस का एक्साइटमेंट काफी बढ़ गया था. अब इस फिल्म की शूटिंग शुरु हो चुकी है. जिसकी जानकारी शाहिद कपूर और डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने खुद ही दी है.
शाहिद कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट करते हुए बताया है कि उन्होंने आज से अली अब्बास जफर की नई फिल्म शुरू की है, जिसमें जबरदस्त एक्शन और खून खराबा होगा. वहीं अली अब्बास जफर ने भी इंस्टा अकाउंट पर तस्वीर शेयर की है. जिसमें दोनों हंसते हुए नजर आ रहे हैं.
आपको बता दें कि शाहिद कपूर की किस्मत फिल्म 'कबीर सिंह' के बाद पूरी तरह से बदल गई है. इस फिल्म ने शाहिद कपूर को बॉक्स ऑफिस का किंग बना दिया है. यही वजह है कि बड़े-बड़े डायरेक्टर भी अपनी फिल्म में शाहिद को कास्ट करना चाह रहे हैं.