बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की अपकमिंग फिल्म जर्सी (Jersey) रिलीज के लिए तैयार है. फैन्स फिल्म कबीर सिंह के बाद शाहिद कपूर को सिल्वर स्क्रीन पर देखने को बेताब. फिल्म का नया पोस्टर सामने आया है.
शाहिद कपूर ने फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया जिसमें वो सफेद जर्सी पहने और स्टेडियम में अपना क्रिकेट बैट लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ पोस्टर पर ये भी लिखा हुआ है कि फिल्म जर्सी का ट्रेलर 23 नवंबर को लॉन्च होगा जिसका हर कोई बेसब्री से इन्तेजार कर रहा है.
इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में शाहिद ने लिखा कि ये फिल्म उनके दिल के करीब है और उम्मीद है कि फिल्म लाखों दिलों को छूने में कामयाब होगी. "यह समय है ! हमने 2 साल तक इस भावना को आपके साथ शेयर करने का इंतजार किया है. ये कहानी खास है. ये टीम खास है. ये किरदार खास है. और ये फैक्ट कि हम इसे आप सभी के साथ बड़े पर्दे पर शेयर करते हैं, स्पेशल है. आभार व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. मुझे उम्मीद है कि आप सभी को वो महसूस होगा जो मैंने उसे खेलते समय महसूस किया था. Here we go.
ये भी देखें - Patralekha ने भी भरा था Rajkumar Rao की मांग में सिंदूर, ‘जुम्मा-चुम्मा’ पर जमकर नाचे अभिषेक बनर्जी
बता दें फिल्म में शाहिद कपूर एक क्रिकेटर के रोल में नज़र आएंगे. शाहिद कपूर के अलावा फिल्म जर्सी में मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर भी अहम भूमिका में हैं. इस फिल्म का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्ममेकर गौतम ने किया है. शाहिद कपूर की ये फिल्म तेलुगु मूवी जर्सी का रीमेक है, जिसमें सुपरस्टार नानी मुख्य भूमिका में थे और इस फिल्म का निर्देशन भी गौतम ने किया था. शाहिद की ये फिल्म 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.