बिहार सरकार में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को अपने विभाग का बजट पेश करते हुए प्रदेश में उद्योग-धंधों को बढ़ने की बात कही. अपने भाषण के दौरान हुसैन बोले कि अब बिहार के किसान एक तरफ से मक्का डालेंगे, दूसरी तरफ से डॉलर और रुपया निकलेगा. एक तरफ से गन्ना डालेंगे तो दूसरी तरफ से इथनॉल निकलेगा. शाहनवाज के मुताबिक उनकी पहली प्राथमिकता प्रदेश में निवेश के लिए माहौल बनाना है. साथ ही राज्य में बंद पड़ी चीनी मिलों को जल्द से जल्द शुरू करवाना है. इस पर उन्हें टोकते हुए नेता विपक्ष तेजस्वी यादव बोले कि आप बातें तो बड़ी बड़ी कर रहे हैं लेकिन यह बताइए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मोतिहारी चीनी मिल में बनी चीनी की चाय कब पिलाएंगे