अपनी क्यूट अदाओं से सबका दिल जीतने वाली शहनाज गिल जल्द ही पंजाबी फिल्म में भी नजर आएंगी. शहनाज, दिलजीत दोसांझ की पंजाबी फिल्म 'हौसला रख' में दिखाई देंगी. ये फिल्म सिंगर दिलजीत के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म है. पंजाबी सिंगर शहनाज कुछ वक्त से लगातार शूट में बिजी थीं, लेकिन अब वो फिल्म की शूटिंग के लिए कनाडा रवाना हो चुकी हैं. शहनाज और दिलजीत की ये फिल्म इस साल दशहरे पर 15 अक्टूबर को रिलीज होगी.