बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने इंडियन साइन लैंग्वेज डिक्शनरी (Indian Sign Language Dictionary) में एंट्री ले ली है. गौरतलब है कि इसी महीने ये डिक्शनरी प्रधानमंत्री मोदी ने लॉन्च की थी. दरअसल हर साल 23 सितंबर को इंटरनेशनल साइन लैंग्वेज डे के रूप में मनाया जाता है. ऐसे में दिव्यांगों की मदद के लिए पीएम मोदी ने सितंबर में इंडियन साइन लैंग्वेज डिक्शनरी लॉन्च की थी.
खबरो की मानें तो भारतीय सांकेतिक भाषा शब्दकोश में करीब 10 हजार शब्द हैं, जिनमें एक शाहरुख खान है. अगर आप साइन लैंग्वेज में शाहरुख खान कहना चाहते हैं तो सीधे हाथ की ऊंगलियों को गन की तरह प्वाइंट करें और दिल पर दो बार टैप करें. इंडियन साइन लैंग्वेज और ट्रेनिंग सेंटर ने इसका एक विजुअल भी रिलीज किया है. ट्वीटर पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Sardar Udham Singh: OTT पर ही रिलीज होगी विक्की कौशल की 'सरदार उधम सिंह'