बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने पिछले कुछ सालों से अपनी किसी नई फिल्म की अनाउंसमेंट नहीं की है. हालांकि कुछ दिनों पहले शाहरुख खान का एक नया विज्ञापन सामने आया था, जिसमें वह डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर आने का हिंट देते नजर आए थे.
अब शाहरुख खान का एक और विज्ञापन सामने आया है. यह भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार का ही है. शायद यह पहले वाले विज्ञापन की ही एक कड़ी है. इस विज्ञापन में शाहरुख खान, राजेश जैस के साथ ही नजर आ रहे हैं. इसमें राजेश बताते दिखाई दे रहे हैं कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार से मैसेज आ गया है, लेकिन जिस मैसेज की उम्मीद शाहरुख को होती है, वह वो नहीं होता. ऐसे में शाहरुख उस शख्स के हाथ से फोन बालकनी से नीचे फेंक देते हैं.
फैन्स कयास लगा रहे हैं कि कहीं शाहरुख अपने किसी नए प्रोजेक्ट को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर तो नहीं रिलीज करने वाले. इस कैंपेन का नाम 'सिवाय SRK' रखा गया है.
ये भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 11: अर्जुन बिजलानी बने सबसे बड़े 'खिलाड़ी'!, पत्नी ने शेयर की जश्न की तस्वीरें