भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women's Hockey Team) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में बड़ी कामयाबी दर्ज की है. इस जीत पर लोगों को शाहरुख की फिल्म चक दे इंडिया में उनके निभाए किरदार यानी कोच कबीर खान की याद आ रही है. यूजर्स इस पर खूब ट्वीट कर रहे हैं और टीम के कोच शोर्ड मारिन की तुलना चक दे वाले कोच कबीर खान से कर रहे हैं. वहीं खुद इसपर शाहरुख (Shahrukh Khan) ने भी ट्वीट किया है.
दरअसल, कोच शोर्ड मारिन ने ट्विटर पर टीम के साथ एक फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा- 'सॉरी फैमिली, मैं बाद में फिर आऊंगा.' इसी ट्वीट को शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा- 'हां हां, कोई प्रॉब्लम नहीं है. बस आते समय कुछ गोल्ड लेते आना... बिलियन फैमिली मेंबर्स के लिए. इस बार धनतेरस भी 2 नवंबर को है. एक्स-कोच कबीर खान की तरफ से.'
बता दें कि शाहरुख खान की मशहूर फिल्म चक दे इंडिया साल 2007 में आई थी. उसमें शाहरुख ने भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच का किरदार निभाया था, जो जीरो टीम को हीरो और वर्ल्ड चैंपियन बनाते हैं.
ये भी पढ़ें: Raj Kundra की गिरफ्तारी के बाद पहली बार बोलीं शिल्पा शेट्टी, कहा- बच्चों को बख्श दें