संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) बॉलिवुड की पॉप्युलर स्टार किड्स में से एक हैं. जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं शनाया अक्सर अपने डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, जो फैंस को काफी पसंद आते हैं. हाल ही में उन्होंने क्त्थक करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में शनाया अपनी डांस टीचर के साथ फिल्म पाकीजा में लता मंगेशकर के गाए हिट गाने 'थारे रहियो' पर परफॉर्म कर रही हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया, 'सबसे धैर्यवान और अद्भुत टीचर के साथ प्रैक्टिस सेशन.' वीडियो में शनाया के बेहतरीन डांस मूव्स नजर आ रहे हैं.
हमेशा की तरह शनाया के फैंस को ये डांस वीडियो काफी पसंद आ रहा है. फैंस के साथ ही उनके दोस्त भी वीडियो पर प्यार लुटा रहे हैं.