Shanaya Kapoor: बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर (Sanjay Kapoor) और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर जल्दी ही बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं. बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही शनाया की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है. शनाया ने बेली डांस करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है जो सबको काफी पसंद आ रहा है. वीडियो में शनाया के साथ उनकी डांस टीचर भी हैं.
फैंस से लेकर सेलेब्स तक सबको शनाया का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है. वीडियो शेयर करते हुए शनाया ने लिखा - 'हम कोरियोग्राफी कैसे सीखते हैं'. इस वीडियो पर पापा संजय कपूर ने कमेंट कर बेटी के डांस की तारीफ की, तो वहीं शनाया की खास दोस्त नव्या नवेली ने भी कमेंट किया. सोशल मीडिया पर शनाया के डांस का ये वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है.