Sharadiya Navratri 2021: 7 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. नवरात्रि यानि 9 दिन...इन 9 दिनों में श्रद्धालु देवी दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा करते हैं. अश्विन मास (Ashwin Month) के कृष्ण पक्ष में शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) की शुरुआत होती है. इस बार ये नवरात्रि 7 अक्टूबर से शुरू होकर 15 अक्टूबर विजय दशमी (15 October Vijay Dashmi) को समाप्त होगी. मां दूर्गा के सभी नौ दिन और नौ रूपों को बेहद शुभ माना गया है. ऐसी मान्यता है कि इन 9 दिनों में देवी दुर्गा अपने भक्तों के दुख को दूर करने के लिए धरती पर आती हैं. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, इस बार देवी दुर्गा डोली में सवार होके आएंगी.
यह भी देखें: प्रकृति के साथ चेतना का उत्सव है 'नवरात्रि'
कई बार तिथियों के घटने-बढ़ने के कारण नवरात्रि भी 8 या 9 दिन की होती है. ज्योतिष आचार्यों के मुताबिक इस बार नवरात्रि 8 दिनों तक चलेगी क्योंकि इसबार दो तिथियां एक साथ पड़ रही हैं.
दरअसल, नवरात्रि में पंचमी और षष्ठी तिथि एक ही दिन यानि 11 अक्टूबर को पड़ रही है इसीलिए इस साल 8 दिनों की ही नवरात्रि हो रहा है.
नवरात्रि के प्रथम दिन घटस्थापना यानि कलश स्थापना के साथ देवी मां की पूजा शुरू की जाती है. मान्यता है कि शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना फलदायी होता है. हिंदु पांचांग के मुताबिक, 7 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 10 मिनट के बाद कलश स्थापना का मुहूर्त बन रहा है जो दोपहर 3 बजकर 37 मिनट तक रहेगा
यह भी देखें: चाय या कॉफी! नवरात्रि में क्या पीया जा सकता है?
नवरात्रि की पूजा करने से पहले कलश की स्थापना की जाती है और इसका विशेष महत्व होता है. कलश स्थापना के लिए सबसे पहले मंदिर की साफ सफाई करें और फिर वहां लाल कपड़ा बिछाएं. कलश स्थापना के लिए तांबे, पीतल या मिट्टी के कलश का इस्तेमाल कर सकते हैं. कलश 9 दिनों तक एक ही स्थान पर रहता है. कलश में गंगा जल या साफ पानी मिलाकर भर दें. इसके साथ ही कलश में सुपारी, इत्र, अक्षत समेत दूसरी पूजा की सामग्री डाल दें. इसके बाद कलश पर 5 आम के पत्ते रखें. अब नारियल को रक्षासूत्र की मदद से लाल कपड़ा या चुन्नी से लपेट कर पत्तों के उपर रख दें. इस तरह कलश स्थापना होती है. कलश स्थापना के दौरान उसके चारों ओर साफ मिट्टी में ज्वारे या जौ बोए जाते हैं. माना जाता है कि नवरात्रि में बोया गया जौ जितनी तेजी (TEZI) से बढ़ता है, भक्त की तरक्की भी दिन दूनी,रात चौगुनी होती है.
और भी देखें: नवरात्रि में इससे पौष्टिक नाश्ता नहीं मिलेगा, देखें डाइट प्लान