Share Market Crashes: दिवाली से पहले गुरुवार को शेयर बाजार का दिवाला निकल गया. पिछले कुछ दिनों से जारी दबाव ने इंडियन शेयर मार्केट को गुरुवार को बिखेर कर रख दिया. शेयर बाजार पर 'दबाव का ज्वालामुखी' ऐसा फटा कि चंद घंटों में निवेशकों के 4.80 लाख करोड़ रुपए स्वाहा हो गए.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के Sensex में 6 महीने की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई और ये 1158 अंक का गोता लगाकर 60 हजार की लाइन से भी नीच आ गया और क्लोजिंग के वक्त 59,984 पर बंद हुआ.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के Nifty ने बड़ी गिरावट देखी और क्लोजिंग के वक्त ये 353.70 अंक धड़ाम गिरकर 17,857.25 पर क्लोज हुआ.
दिग्गज शेयरों की बात करें तो Adani Ports, ITC, ONGC, ICICI बैंक और Kotak Mahindra के शेयर्स को ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा.
ये भी पढ़ें| Inflation in the Country: महंगी दिवाली के लिए रहें तैयार, ₹100 तक बढ़ सकते हैं Gas Cylinder के दाम