Share Market, Friday: शुक्रवार 24 सितंबर को हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार नया इतिहास बनाकर बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का Sensex 163.11 अंकों की छलांग लगाकर पहली बार 60 हजार की लाइन को क्रॉस करता हुआ 60,048.47 पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty 30.25 अंकों की तेजी के साथ पहली बार 17,853.20 पर क्लोज हुआ. ये सेंसेक्स और निफ्टी का रिकॉर्ड लेवल है.
दिग्गज शेयरों की बात करें तो रियल्टी और IT शेयर्स बाजार में उड़ान भरते दिखे. L&T, mphasis और Wipro के शेयर्स में जबरदस्त तेजी रही.
बढ़त के मुख्य कारण की बात करें तो-