Share Market, Friday: पिछले कई दिनों से जारी बाजार की रिकॉर्ड रफ्तार पर शुक्रवार को ब्रेक लग गया. दिनभर जारी रही मुनाफावसूली का दबाव मार्केट पर साफ दिखाई दिया.
हालांकि कारोबार के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब Sensex 59,737 और Nifty 17,792.95 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा, लेकिन कारोबार के अंत में बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ.
क्लोजिंग बेल पर गौर करें तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का Sensex 125.27 अंक गिरकर 59,015.89 पर क्लोज हुआ तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty 44.35 अंक नीचे आकर 17,585.15 पर बंद हुआ.
दिग्गज शेयरों पर नजर डालें, तो दिनभर के कारोबार के बाद Kotak Bank, HDFC Bank, Bharti Airtel और Maruti के शेयर्स मुनाफे में रहे तो वहीं Tata Steel, TCS, SBI के शेयर्स को नुकसान उठाना पड़ा.
ये भी पढ़ें| Property survey: देश में अमीरी-गरीबी की खाई और बढ़ी, गांव के गरीबों के पास ज्यादा पैसा !