गुरुवार को शेयर बाजार (Share Market) रिकॉर्ड क्लोजिंग के साथ बंद हुआ. जहां सेंसेक्स (Sensex) 958 अंकों की तेजी के साथ 59,885 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी (Nifty) 276 अंकों की तेजी के साथ 17,822 पर क्लोज हुआ. BSE में कुल 3403 कंपनियों में गुरुवार को ट्रेडिंग हुई जिसमें से करीब 1974 के शेयर तेजी के साथ बंद हुए, जबकि 1265 के शेयरों में गिरावट देखने को मिली.
ये भी पढ़ें । LPG cylinder: रसोई गैस सिलेंडर के दाम ₹1,000 कर सकती है सरकार, सब्सिडी को लेकर बना रही नया प्लान
निफ्टी के टॉप गेनर में बजाज फिनसर्व, हिन्डाल्को, टाटा मोटर्स और कोल इंडिया शामिल रहे. जबकि HDFC लाइफ, डॉ. रेड्डी लैब, नेस्ले और ITC के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. डॉलर के खिलाफ रुपया भी 23 पैसे मजबूत होकर 73.64 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.