Market on Monday: सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार औंधे मुंह गिरा. सुबह शुरुआत लाल निशान से हुई और दिन भर बाजार का हाल बुरा रहा. सेंसेक्स (Sensex) 1170 अंक टूटकर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी (Nifty) 348 अंक फिसलकर क्लोज हुआ.
बाजार में बड़ी गिरावट की अहम वजह जो विशेषज्ञ बता रहे हैं वो हैं- कमजोर वैश्विक संकेत, विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट, रिलायंस और सउदी अरामको (Reliance-Saudi Aramco) डील का रद्द होना, पेटीएम के शेयरों में गिरावट और यूरोप में कोरोना के मामलों में एक बार फिर इजाफा.
RBI के आंकड़ों के मुताबिक 12 नवंबर को खत्म हुए हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 763 बिलियन डॉलर से घटकर 640.112 बिलियन डॉलर पर आ गया. तो वहीं Paytm (One 97 Communications) स्टॉक्स की बदहाली का असर भी बाजार पर दिखा. हाल के इतिहास में सबसे खराब लिस्टिंग के बाद सिर्फ दो दिन में पेटीएम के स्टॉक्स 44 फीसदी तक टूट गए हैं.
ये भी पढ़ें| Airtel Tariff plans: बढ़ने वाला है आपका मोबाइल बिल, एयरटेल ने 25% बढ़ाया टैरिफ