Share Market, Monday: इंडियन शेयर मार्केट ने सोमवार को गिरावट के रिवर्स गियर को बदला और टॉप गियर में मुनाफे की चढ़ाई कर दी.
दिनभर बुल रन जारी रही और क्लोजिंग बेल पर Sensex 533.74 अंकों की छलांग लगाकर 59,299.32 पर बंद हुआ. वहीं, Nifty 159.20 अंकों की तेजी के साथ 17691.25 पर क्लोज हुआ. सोमवार को छोटे-मझोले शेयरों में भी शानदार तेजी देखने को मिली.
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर के कारोबार के बाद Divis Lab, NTPC, Bajaj Finserv और Tata Motors के शेयर्स को सबसे ज्यादा फायदा हुआ. जबकि Cipla, UPL, IOC और Bajaj Auto को थोड़ा नुकसान उठाना पड़ा.
ये भी पढ़ें| Pandora Papers के खुलासे से सनसनी, रिपोर्ट में दावा- 300 से अधिक भारतीयों ने विदेशों में छुपाए पैसे