Share Market, Monday: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानि सोमवार को शेयर बाजार ने कारोबार के दौरान नई ऊंचाई को छुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का Sensex 60,412 तक चला गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty 17,943 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा.
हालांकि IT शेयरों में बिकवाली और बाजार के उतार चढ़ाव का असर क्लोजिंग के वक्त दिखाई दिया और Sensex 29.41 अंकों की बढ़त के साथ 60,077.88 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, Nifty 1.90 अंक की मामूली बढ़त के साथ 17,855.10 पर क्लोज हुआ.
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर के कारोबार के बाद Mahindra & Mahindra, Maruti, Tata Motors, ONGC और Hero MotoCorp के शेयर मुनाफे में रहे जबकि HCL Tech, Tech Mahindra, Wipro और Bajaj Finserv के शेयर को थोड़ा नुकसान उठाना पड़ा.
ये भी पढ़ें| Petrol-Diesel: तेल की कीमतों पर महंगाई की मार जारी, चार दिनों में तीसरी बार महंगा हुआ डीजल