Share Market, Monday: सोमवार को कारोबार के दौरान इंडियन शेयर मार्केट ने ऊंचाई के नए रिकॉर्ड को छुआ. कारोबार के दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का Sensex 60,476.13 के ऑल टाइम हाई पर पहुंचा हालांकि क्लोजिंग के वक्त ये थोड़ा नीचे 60,135.78 पर बंद हुआ.
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के Nifty ने भी पहली बार 18 हजार की लाइन को क्रॉस किया. लेकिन क्लोजिंग के वक्त Nifty भी डाउन हुआ और 17,945.95 पर क्लोज हुआ.
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर के कारोबार के बाद Tata Motors , Coal India, Maruti, Power Grid और Grasim Industries के के शेयर्स टॉप गेनर्स रहे जबकि Tech Mahindra, Infosys, TCS, HCL Tech और Britannia के शेयर्स को थोड़ा नुकसान उठाना पड़ा.
ये भी पढ़ें| Share Market: सोमवार को TCS के शेयरों में भारी गिरावट, मिनटों में निवेशकों के 1 लाख करोड़ रुपये स्वाहा