हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. सेंसेक्स(Sensex) 305.33 अंकों की गिरावट के साथ 49,552 के लेवल पर खुला और निफ्टी(Nifty) 70 अंकों की गिरावट के साथ 14.668 के स्तर पर खुला. पावरग्रिड के शेयरों में सबसे ज्यादा 2 फीसदी गिरावट आई. साथ ही रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयरों में भी गिरावट दर्ज हुई. वहीं दूसरी तरफ सन फार्मा, डॉ. रेड्डी, एशियन पेंट्स और इंफोसिस के शेयरों में तेजी देखी गई. बता दें कि बीते हफ्ते आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 641 अंकों की बढ़त के साथ 49,858 के स्तर पर बंद हुआ और निफ्टी में भी 186 अंकों की उछाल आई थी.