Share Market, Thursday: गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार ने गिरावट की हैट्रिक लगाई और लगातार तीसरे दिन लाल निशान पर बंद हुआ.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का Sensex 286.91 अंक टूटा और 59,126.36 पर क्लोज हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty 93.15 अंक गिरकर 17,618.15 पर बंद हुआ.
दिग्गज शेयरों की बात करें, NTPC, Bajaj Finserv, Bajaj Finance, Tata Motors और Sun Pharma गुरुवार के टॉप गेनर्स रहे जबकि पावर ग्रिड, Asian Paints , Shree Cement, Axis Bank और Eicher Motors बड़े लूजर्स.
ये भी पढ़ें| Petrol, Diesel Price: तेल की कीमतें फिर चढ़ीं, भोपाल में पेट्रोल 110 के पार पहुंचा