Share Market, Record: गुरुवार को शेयर बाजार में बुल्स का दबदबा हावी दिखा और Sensex, Nifty की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई.
हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का Sensex 568.90 अंकों की छलांग लगाकर पहली बार 61,000 के पार निकलने में कामयाब रहा और 61,305.95 पर बंद हुआ.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के Nifty ने 176.80 अंकों के उछाल के बाद पहली बार 18338.50 पर क्लोजिंग दी.
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर मेटल, IT और रियल्टी शेयर्स दौड़े और कारोबार के बाद Adani Ports, Wipro, Grasim, HDFC Bank और ITC के शेयर्स को जबरदस्त मुनाफा हुआ. वहीं, Tata Motors, Coal India, HCL Tech और HDFC Life को थोड़ा नुकसान उठाना पड़ा.
ये भी पढ़ें| Petrol Diesel Price Hike: फिर लगी तेल में आग...14 दिनों में 3.65 रुपये महंगा हुआ डीजल