boAt IPO: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड boAt लाइफस्टाइल ने भी अपना IPO (Initial Public Offering) लाने की योजना बनाई है. कंपनी इस IPO के जरिए 3,000 से 3,500 करोड़ रुपये जुटाने की प्लानिंग कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक boAt का IPO अगले साल की शुरुआत में आने की उम्मीद है.
बता दें कि इस वक्त इंडियन शेयर मार्केट में जबरदस्त तेजी है. जिसकी वजह से कंपनियों को शेयर बाजार में उतरने का अच्छा मौका लग रहा है.
इस साल में अब तक 24 से ज्यादा कंपनियां शेयर बाजार से करीब 60,000 करोड़ रुपये जुटा चुकी हैं. अभी कई और कंपनियां IPO लाने की कतार में हैं, जिनमें सरकारी कंपनी LIC प्रमुख है.
ये भी पढ़ें: IT Raids: आयकर विभाग का मीडिया संस्थान NewsClick और Newslaundry पर छापा, खंगाले गए दस्तावेज