Market on Record High: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली. गुरुवार को Sensex और Nifty रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए. दिन के दौरान बाजार लगातार हरे रंग में रहा और इंट्राडे ट्रेड में सेंसेक्स 53,266.12 तो निफ्टी ने 15,952.35 के अपने नए शिखर को छुआ. कारोबार के अंत में सेसेंक्स 254.80 अंक की बढ़त के साथ 53,158.85 के स्तर पर बंद हुआ. तो वहीं निफ्टी 70.25 अंकों की बढ़त के साथ 15,924.20 के स्तर पर बंद हुआ.
निफ्टी के 50 में से 27 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए. दिग्गज शेयरों की बात करें, तो HCL टेक, टेक महिंद्रा, विप्रो, हिंडाल्को और L&T के शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं ONGC, इचर मोटर्स, भारती एयरटेल, ग्रासिम और कोल इंडिया के शेयर लाल निशान पर बंद हुए.