हफ्ते का पहला कारोबारी दिन टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के लिए अच्छा नहीं रहा है क्योंकि कुछ ही मिनटों में कंपनी के निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा. सोमवार को TCS के शेयरों (Shares) में से ज्यादा की गिरावट आई, जिससे निवेशकों (investors) को 1 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन तेजी से घट गया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर 13,62,564 करोड़ रुपये पर पहुंच गया
बताया जा रहा है कि कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट इसलिए आई क्योंकि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (सितंबर क्वॉर्टर) में कंपनी का रेवेन्यू और मार्जिन विशेषज्ञों के अनुमान से कहीं कम रहा है.
वहीं सोमवार को बाकी कंपनियों की शेयरों की बात करें तो मारुति, NTPC, पावरग्रिड, कोटक बैंक के शेयरों में तेजी देखी गई, वहीं IT इंडेक्स में 2% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि शेयर बाजार की शुरुआत तो लाल निशान पर हुई पर बाद में तेजी पकड़ ली.यहीं नहीं कारोबार के दौरान निफ्टी ने 18,000 का नया रिकॉर्ड स्तर भी छू लिया और सेंसेक्स भी 60 हजार के स्तर के पार पहुंच गया.
ये भी पढ़ें| Petrol Diesel के दाम लगातार 7वें दिन बढ़े, 10 दिन में डीजल 3.30 रुपये महंगा