हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार (Share Market) गिरावट के साथ बंद हुआ. जहां सेंसेक्स (Sensex) 360 अंकों की गिरावट के साथ 58,765 के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी (Nifty) 86 अंक गिरकर 17,532 के स्तर पर बंद हुआ. शुक्रवार को BSE की कुल 3,408 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई जिसमें से करीब 1,814 के शेयर तेजी के साथ जबकि 1,416 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.
ये भी देखें । Air India के टाटा ग्रुप के हाथों में जाने की खबरों पर सरकार का बयान, कहा- अभी कोई फैसला नहीं हुआ
निफ्टी के टॉप गेनर में महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, कोल इंडिया, IOC और ONGC शामिल रहे जबकि बजाज फिनसर्व, मारुति सुजुकी , एशियन पेंट्स और भारती एयरटेल के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. वहीं डॉलर के खिलाफ रुपया 11 पैसे मजबूत होकर 74.12 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.