शेयर बाजार में हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को भारी गिरावट है. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के डर के बीच वैश्विक बाजारों में बिकवाली देखी गई, जिसके बाद BSE सेंसेक्स (Sensex) 1000 से ज्यादा अंकों से नीचे लुढ़क गया.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,028.61 अंक या 1.80 फीसदी की गिरावट के साथ 55,983.13 पर था. इसी तरह निफ्टी 307.50 अंक या 1.81 फीसदी की गिरावट के साथ 16,677.70 पर आ गया.
ये भी देखें । TATA Realty नवी मुंबई में बनाएगा IT पार्क, Actis के साथ मिलकर निवेश करेगी 5,000 करोड़ रुपये
सेंसेक्स में सबसे अधिक 4 प्रतिशत की गिरावट बजाज फाइनेंस में हुई. इसके अलावा टाटा स्टील, एसबीआई, एनटीपीसी, एमएंडएम और एचडीएफसी बैंक भी गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. वहीं Cipla, Asian Paints, TCS और Power Grid Corp निफ्टी के टॉप गेनर में शामिल हैं.